कोयतोर संस्कृति का एक हिस्सा "बागा"

Rakesh Darro
0

कोयतोर समुदाय के महिलाओं द्वारा विकसित कला "बागा"

कोयतोर समुदाय कालन्तर से ही अपने जटिल जन - जीवन को सरल बनाने की कोशिश में रहा है और उसमे कोया समुदाय को सफलता भी मिली है जिसका कई साक्ष्य आज हमारे बीच मौजूद है।

कोयतोर-संस्कृति-का-एक-हिस्सा -बागाबागा कोयतोर महिलाओ द्वारा विकसित किया गया एक कला है जिसमे कोयतोर महिलाए अपने बच्चे को कपडे के सहारे अपने कमर और पीछे पीठ पर बड़े आसानी से रखकर अपने दिनचर्या के क्रिया कलापों को पूरा करती हैं ।
इस कला में एक बच्चा अपने माँ के शरीर से हमेशा चिपकर रहता है जिससे बच्चे को माँ के शरीर से प्रयाप्त उर्जा मिलती रहती है और एक माँ को अपने दिनचर्या के कार्य करने में भी असानी हो जाता है।

Photo :- Dipti Ogre 

Post a Comment

0Comments

गोंड गोटुल का यह लेख आपको कैसे लगा, अपनी राय जरुर दें

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!