कुछ दिन पहले हमारे गोटूल ग्रुप के साथियों ने मध्यप्रदेश के मण्डला जिले में स्थित ग्राम कोपरिया ( डोंगरमंडला ) में चंदन कुमार धुर्वे के यहां मेहमान ( वरताल ) बनकर गए थे।
वहां के लोगो की कुछ खाश बात हम बताना चाहते है ।
वहां के गोंड लोग जय सेवा से अभिवादन करते है आपको हर घर मे गोंडी संस्कृति देखने को मिलेगा । गांव के हर महिला पुरुष गोंडी में वार्तालाप करते है वहां के बच्चे भी पीछे नही है बड़ो की भाषा का प्रभाव बच्चो पर साफ दिखता है ।
वहां के लोगो की कुछ खाश बात हम बताना चाहते है ।
वहां के गोंड लोग जय सेवा से अभिवादन करते है आपको हर घर मे गोंडी संस्कृति देखने को मिलेगा । गांव के हर महिला पुरुष गोंडी में वार्तालाप करते है वहां के बच्चे भी पीछे नही है बड़ो की भाषा का प्रभाव बच्चो पर साफ दिखता है ।

गोंड गोटुल का यह लेख आपको कैसे लगा, अपनी राय जरुर दें