मंडा...

Rakesh Darro
0
कुछ दिन पहले हमारे गोटूल ग्रुप के साथियों ने मध्यप्रदेश के मण्डला जिले में स्थित ग्राम कोपरिया ( डोंगरमंडला ) में चंदन कुमार धुर्वे के यहां मेहमान ( वरताल ) बनकर गए थे।
वहां के लोगो की कुछ खाश बात हम बताना चाहते है ।
वहां के गोंड लोग जय सेवा से अभिवादन करते है आपको हर घर मे गोंडी संस्कृति देखने को मिलेगा । गांव के हर महिला पुरुष गोंडी में वार्तालाप करते है वहां के बच्चे भी पीछे नही है बड़ो की भाषा का प्रभाव बच्चो पर साफ दिखता है ।
जो हम तस्वीर सांझा कर रहें है उसे लोकल गोंडी भाषा मे #मंडा बोलते हैं और जो मंढा के ऊपर रखा गया है उसे गोंडी भाषा मे वहां के लोग #भोणो कहते हैं ये एक विशेष प्रकार की घास है जिससे लोग #ढाबा बनाते है ।
उस ढाबा का उपयोग बारिश के समय किसी वस्तु या फसल को पानी से बचाने के लिए किया जाता है ।

Post a Comment

0Comments

गोंड गोटुल का यह लेख आपको कैसे लगा, अपनी राय जरुर दें

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!