रेला फुल : - आदिवासी समुदाय भले ही मानव निर्मित भौतिक सुख सुविधाओ से कोशो दूर हैं । फिर भी अपने जीवन में जीने की सलीखा काफी उन्नत है । हमारे समुदाय के लोग अपने जीवन शैली में प्राकृतिक प्रदत पेड़ पौधे फल फुल की उपयोगिता को परख कर उपयोग करने की कला बखूबी हमारे लोगो में है ।
गोंड गोटुल का यह लेख आपको कैसे लगा, अपनी राय जरुर दें